19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ी

एसआरपीएन डिस्पैच सेंटर बाजपट्टी में मतदान सामग्री का वितरण हो रहा था. इसी क्रम में मतदान कर्मी की तबीयत खराब हो गयी, जिसे इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर करना पड़ा.

बाजपट्टी. एसआरपीएन डिस्पैच सेंटर बाजपट्टी में मतदान सामग्री का वितरण हो रहा था. इसी क्रम में मतदान कर्मी की तबीयत खराब हो गयी, जिसे इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर करना पड़ा. बीमार कर्मी की पहचान रीगा पीठासीन अधिकारी संजय कुमार के रूप में की गयी है. तबीयत बिगड़ी हुई प्रतीत होने पर केंद्र पर मौजूद मेडिकल कैंप में उनका इलाज किया गया एवं पानी भी चढ़ाया गया. संजय कुमार के तबीयत में सुधार होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी भेज दिया गया. आज 127 मतदान केंद्रों पर 1.22 लाख मतदाता करेंगे मतदान पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के 127 मतदान केंद्रों पर 504 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिस पर कुल 1,22,800 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें 64,161 पुरुष, 58, 636 महिलाएं व 03 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. मतदान केंद्र के अंदर कैमरा व मोबाइल लेकर जाना वर्जित हैं. दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी बूथों पर 2 वॉलेंटियर की व्यवस्था की गई है. एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बगैर किसी प्रलोभन व भय के अपने मताधिकार का निश्चित रूप से प्रयोग करें. मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ हेल्प डेस्क व मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें