सीवान.
जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुर गांव में हुई नेहा हत्या कांड मामले में मृतका के पिता ईश्वर महतो के आवेदन पर एक नामजद और आधा दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. उन्होंने अपने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि बीते गुरुवार की रात्रि मेरी पुत्री घर से शौच जाने के लिए खेत की तरफ गयी. लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी. हमलोग ने उसकी काफी खोज बिन किया, लेकिन उसका की भी पता नहीं चल सका. जिसके बाद सुबह में जब महिलाएं शौच करने गयी तो देखा की एक शीशम के पेड़ से नेहा लटक रही हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि मेरे ही गांव के गणेश महतो का पुत्र मंटू महतो ने अपने पांच से छह साथियों के साथ मिलकर नेहा को बुलाया फिर उसकी हत्या कर दिया. जिसके बाद साक्ष्य छुपाने की नियत से मेरी पुत्री को एनएच 227- ए के किनारे स्थित शीशम के पेड़ से लटका दिया गया. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित घर छोड़ फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. मंटू की गिरफ्तारी के बाद खुलेगा नेहा हत्या का राज : इधर नेहा की मौत के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं तो चल ही रही हैं. इधर इस मामले में जीबी नगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की गयी. लेकिन आरोपित फरार है. इधर मंटू के गिरफ्तारी होने के बाद राज खुल जायेगा कि नेहा की मौत कैसे हुई है. साथ ही साथ उसके साथियों की भी गिरफ्तारी कर लिया जायेगा.भाभी ने देवर पर दर्ज करायी मारपीट की प्राथमिकी : दरौंदा.
थाना क्षेत्र ढेबर गांव में भाभी ने देवर पर शराब के नशे में मारपीट कर अश्लील हरकत करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. संगीता देवी ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि गुरुवार की दोपहर अपने घर में थी. उसी समय देवर पवन कुमार राम आकर भद्दी-भद्दी गाली देने लगे. मना करने पर मारपीट करते हुए अश्लील हरकत किया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस थाना कांड संख्या 192/24 में प्राथमिकी दर्ज कर मामले के सत्यता की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है