मधुपुर.
मारवाड़ी पंचायत ट्रस्ट मधुपुर का सत्र 2024-26 के लिए गहमागहमी के बीच रविवार को चुनाव संपन्न हुआ. सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक अग्रसेन भवन सभागार में बनाये गये दो मतदान केंद्रों में वोटिंग करायी गयी. चुनाव में तीन पदों के लिए कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. चुनाव में 18 वर्ष से अधिक उम्र के मारवाड़ी पंचायत के कुल 599 पुरुष मतदाताओं ने समाज के हित के लिए मताधिकार का प्रयोग किया और अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का मतदान किया. शाम पांच बजे के बाद मतगणना प्रारंभ हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद के हुए चुनाव में प्रकाश कुमार बथवाल 363 मत प्राप्त निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कन्हैया लाल कन्नू को 139 मत पराजित किया. कन्हैया लाल कन्नू को 224 मत मिले, जबकि 12 मतों को रद्द कर दिया गया. सचिव पद के लिए लोकनाथ खंडेलवाल 502 मत लाकर निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी दीपक कुमार बथवाल को 419 मतों से पराजित किया. दीपक बथवाल 83 मत प्राप्त हुआ. जबकि 14 मतदान रद्द कर दिया गया. वही कोषाध्यक्ष पद के लिए अंकित कुमार लच्छिरामका 339 मत प्राप्त कर विजयी हुए. उन्होंने सजंय कुमार टेकरीवाल को 145 मतों के अंतर पराजित किया. सजंय को 196 मत हासिल हुआ. जबकि तीसरे उम्मीदवार अनिल कु टिबड़ेवाल को मात्र 55 मत मिले.जीत के बाद क्या कहातीनों नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कहा कि समाज के विकास व उत्थान के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे. समाज के लोगों ने मतदान के माध्यम से जो भरोसा व विश्वास जताया है, इस पर खड़े उतरने का निरंतर प्रयासरत रहेंगे. इस दौरान मुख्य पीठासीन पदाधिकारी व सहायक पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किया. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मधुपुर के मारवाड़ी पंचायत के इतिहास में पहली बार मतदान के जरिये निर्वाचन प्रकिया के तहत चुनाव संपन्न कराया गया है. उन्होंने बताया कि आठ साल के बाद चुनाव कराया गया है. निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल दो वर्ष के लिए होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है