सहरसा. आरपीएफ ने देर रात्रि रेल पटरी से पेन ड्राप क्लिप चोरी करते एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 14 पेन ड्राप क्लिप बरामद किया गया. फिलहाल आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रविवार को खगड़िया न्यायालय भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय कुंदन भगत पिता कमल किशोर भगत बटराहा वार्ड नंबर 35 का निवासी है. शनिवार देर रात्रि सहरसा आरपीएफ और समस्तीपुर सीआईबी टीम रात्रि गश्ती पर थे. बैजनाथपुर सहरसा यार्ड के पास रात्रि 3 बजे गश्ती टीम ने देखा कि एक शख्स पटरी के बीच बैठा था और कुछ खोल रहा था. जब टीम नजदीक पहुंची तो वह शख्स भागने लगा. तभी आरपीएफ टीम ने उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो रेल पटरी से खोला गया 14 पेन ड्राप क्लिप बरामद किया गया. इसके बाद आरपीएफ ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरपीएफ की टीम में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह के अलावा कई टीम शामिल थे. अनिश्चितकालीन विलंब से चल रही अमृतसर से सहरसा आने वाली ट्रेन सहरसा.पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर अमृतसर से सहरसा आने वाली ट्रेन लगभग एक महीने से अनिश्चितकालीन विलंब से चल रही है. रविवार को अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस कई घंटे विलंब से चली. गरीब रथ एक्सप्रेस खबर लिखे जाने तक 15 घंटे विलंब से सहरसा आने की सूचना थी. वहीं 12 घंटे विलंब से सहरसा से अमृतसर के लिए खुलने की संभावना थी. वहीं अमृतसर सहरसा-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 14 घंटे विलंब से सहरसा जंक्शन आने की संभावना थी. लगातार ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है