भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की रविवार को मुंदीचक स्थित स्वर्णकार धर्मशाला सभागार में जिलास्तरीय बैठक हुई. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में विश्वकर्मा समाज बहुत पीछे छूट गया है. राष्ट्र निर्माण में विश्वकर्मा समाज का अहम योगदान है. अब भी इस समाज के लोग गरीबी रेखा से 99 प्रतिशत नीचे हैं. मुख्यधारा में लाने के लिए पिछले पांच वर्षों से सतत प्रयासरत हैं. विश्वकर्मा समाज को राजनीति में उचित भागीदारी जरूरी है. विश्वकर्मा समाज पर हो रहे शोषण, दोहन तथा प्रताड़ना से मुक्ति के लिए सत्ता का संघर्ष जरूरी है. सामाजिक न्याय की लड़ाई में आगे बढ़ेंगे. बैठक में विश्वकर्मा समाज के तहत सोनार, बढ़ई, लोहार, प्रजापति, कसेरा व ठठेरा बड़ी संख्या में शामिल होकर समाज को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. बैठक में निरंजन साह, संजीव पोद्दार, दिवाकर, अमर दीप साह, शंभू साह, अनीता शर्मा, ब्रह्म प्रकाश ठाकुर, मनोहर शर्मा, विशाल आनंद, उमेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, उमेश शर्मा, रूपेश साह आदि मौजूद थे.
राजपूत करणी सेना की बैठक
राजपूत करणी सेना की ओर से रविवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रजनीश कुमार सिंह ने की. बैठक में संगठन को विस्तार करने पर चर्चा हुई. बैठक में नन्हे सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष राहुल सिंह तोमर, राजकुमार सिंह, प्रवीर सिंह, रोशन सिंह, राजेश सिंह, किशोर कुमार, रणधीर सिंह, अंजनी सिंह आदि उपस्थित थे.मारवाड़ी युवा मंच ने बांटा गमछा
मारवाड़ी युवा मंच, भागलपुर शाखा की ओर से रिक्शा-ठेला वालों के बीच सूती गमछा का वितरण किया गया. इस दौरान पानी बोतल भी बांटा गया. पंकज केडिया, कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीष बरबड़िया, उपाध्यक्ष रोशन सिंघानिया, उपाध्यक्ष अभिषेक सफर, सचिव आयुष केजरीवाल, दीपक हरकिशनका, मनोज संथालिया, राकेश साह, तिलक राज वर्मा, रितेश धर्मानी आदि का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है