लखीसराय. डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय में सामाजिक विज्ञान के प्रशिक्षण के लिए रविवार से दो दिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजन किया गया. रविवार को कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार, विषय समन्वयक की भूमिका में आये डीएवी पब्लिक स्कूल सुल्तानगंज के प्राचार्य डॉ शिवशंकर कुमार सिंह तथा डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी कहलगांव के प्राचार्य शिवानंद मिश्रा के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय के संगीत शिक्षक दिलीप कुमार राय के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्रा शीतल, नव्या, आराध्या, सौम्या, अर्पिता, अन्नू, स्वाती एवं अस्मिता ने स्वागत गान की मधुर प्रस्तुतीकरण से आगंतुकों का मन मोह लिया. अलग-अलग कक्षा में डिजिटल स्मार्ट बोर्ड के सहारे मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षकों को नयी शिक्षा नीति, सतत विकास लक्ष्य, बहुमुखी प्रतिभा, समस्या समाधान आधारित शिक्षण के बारे में विस्तार से सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक ढंग से प्रशिक्षण दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है