मोतिहारी.मुफस्सिल थाने के नंदपुर गांव से हथियार के साथ एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह राहगीरों से लूटपाट की प्लानिंग में था. इसकी भनक पुलिस को लगी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने रविवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इंद्रासन कुमार मुफस्सिल थाने के मधुबनीघाट मठिया का रहने वाला है. उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस, एक बाइक व एक मोबाइल बरामद हुआ है. बताया कि पिछले दो दिनों से उक्त बदमाश नंदपुर में हथियार के साथ आ रहा था. एक दिन पहले भी पुलिस को उसके आने की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले निकल चुका था.शनिवार शाम उसके आने की पक्की सूचना पर पुलिस ने नंदपुर पहुंच घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने लूट की योजना का खुलासा किया है. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय के साथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार, दारोगा शशिभूषण कुमार, सत्येंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, प्रत्युष कुमार, सिपाही नवीन कुमार झा के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है