12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार चरणों के चुनाव में नरेंद्र मोदी कर चुके हैं 270 पार: अमित शाह

चार चरण में मोदी जी 270 पार चुके हैं. लालू जी की पार्टी को चार और राहुल बाबा को चालीस सीट भी नहीं मिलने वाली है.

बेतिया . भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह देश कोई परचुन की दुकान नहीं है. इसके लिए नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है. वह रविवार को बेतिया के बड़ा रमना मैदान में एनडीए के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं. पांचवां चरण का चुनाव सोमवार को होना है. एनडीए ने चार चरणों में ही अपना 270 पूरा कर लिया है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आप डायरी में लिखकर रख लेना, चार चरण में मोदी जी 270 पार चुके हैं. लालू जी की पार्टी को चार और राहुल बाबा को चालीस सीट भी नहीं मिलने वाली है. भाजपा उम्मीदवार डॉ संजय जायसवाल के समर्थन में आयोजित इस सभा में श्री शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ होनेवाला है. इंडी के लोग झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. ये कहते हैं कि मोदी जी आयेंगे तो आरक्षण को खत्म कर देंगे. इससे बड़ा झूठ नहीं है. उन्होंने कहा कि जबतक संसद में भाजपा का एक भी सांसद रहेगा तबतक आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह तय नहीं है. कहते हैं कि बहुमत मिला तो मिलजुलकर तय करेंगे. श्री शाह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण पर डाका डालने का काम कांग्रेस ने किया. कांग्रेस ने कर्नाटक और तेलंगाना में ओबीसी के कोटे को काटकर मुस्लिमों को पांच प्रतिशत का आरक्षण दिया, जो संविधान सम्मत नहीं है. धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. शाह ने कहा कि लालू प्रसाद अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस के गोद में जाकर बैठ गये हैं. उन्होंने कहा कि अब तेल पिलावन लाठी घुमावन का जमाना गया. अब चंद्रमा पर जाने का जमाना आया है और यह काम मोदी जी हींकर सकते है. गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी और लालू प्रसाद मंत्री भी थे, तो उस समय केंद्र ने दस वर्षों के दौरान 2.80 लाख करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए दिया. भाजपा ने पिछले दस वर्षों के दौरान 14.80 लाख करोड़ दिया. उन्होंने कहा कि पीओके भारत का था, है और भारत उसे लेकर रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटमबम है, पीओके की बात न करें. उन्हें मैं बतलाना चाहता हूं कि भाजपा के कार्यकर्ता एटमबम से नहीं डरते. पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से कौन देगा. जवाब देने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए और मोदी जी ही जवाब दे सकते हैं. मोदी जी ने ही सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मार गिरवाने का काम किया. श्री शाह ने कहा कि लालू जी केंद्र में मंत्री, बिहार में मुख्यमंत्री रहे, लेकिन पिछड़ों के नेता कर्पूरी ठाकुर को कभी भी भारत रत्न देने का प्रस्ताव नहीं दिया.नरेंद्र मोदी ने पिछड़ों के नेता कर्पूरी ठाकुर को सम्मान देने के लिए उन्हें भारत रत्न बनाया. नरेंद्र मोदी पिछड़ों को सम्मान देनेवाले हैं. वोट बैंक के डर से राहुल-तेजस्वी नहीं गये राम मंदिर अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षी पार्टी के नेताओं के नहीं जाने पर भी तंज कसा. कहा कि राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में तेजस्वी एवं राहुल बाबा को भी निमंत्रण दिया गया. लेकिन उन्होंने राम की प्राण प्रतिष्ठा में अपने वोट बैंक के नाराज होने के डर से नहीं गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें