बेतिया . राम लखन सिंह यादव कॉलेज बीबीए और बीसीए कोर्स की पढ़ाई जारी रखने के लिए राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता मिल गई है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ) अभय कुमार ने इसको अपने कॉलेज परिवार के साझा प्रयासों की बड़ी उपलब्धि बताया है.उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के बीसीए एवं बीबीए कोर्स में इस सत्र से नामांकन करने के लिए एआईसीटीई द्वारा अप्रूवल आर्डर जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार चालू सत्र से ही बीसीए कोर्स में 75 सीट एवं बीबीए कोर्स में नामांकन के लिए 50 सीट की अनुमति दी गई है. प्राचार्य ने बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा सभी संबंधित कॉलेजों को एआईसीटीई द्वारा अप्रूवल लेना अनिवार्य कर दिया गया है. अब अप्रूवल-पत्र मिल जाने से बीसीए एवं बीबीए कोर्स में नामांकन का रास्ता साफ हो गया है. इस मौके पर बीसीए कोर्स के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार राय, एवम बीबीए कोर्स के समन्वयक डॉ. राजेश प्रसाद कुशवाहा, सीएनडी कोर्स समन्वयक डॉ प्रकाश राय, बर्सर प्रो. विनोद कुमार, डॉ. दिग्विजय प्रसाद यादव,प्रो.धनंजय पाण्डेय एवं बीसीए कोर्स के सहायक मृत्युंजय कुमार ने अपने साझा प्रयासों के साथ अपने प्राचार्य के कुशल नेतृत्व की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है. प्राचार्य प्रो. (डॉ) अभय कुमार ने बताया कि इस मान्यता के लिए आवेदन के बाद राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद कार्यालय के अनेक आपत्तियों के निराकरण करने में हमारी पूरी टीम कर्तव्य निष्ठा और समर्पण के साथ लगी रही.उन्होंने बताया कि यह तो हमारे कॉलेज परिवार के भागीरथ प्रयासों से मिली उपलब्धि की एक सीढ़ी भर है.अभी आगामी “नैक ” मूल्यांकन में ग्रेड वन की मंजिल पर पूरे महाविद्यालय परिवार की नजर है. इसको लेकर भी हमारे कॉलेज के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में एक टीम और एक परिवार के रूप में कार्य करने को लेकर भरपूर उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है