23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से चार दिन तक पश्चिम चंपारण समेत उत्तर बिहार के अनेक जिला में बदलेगा मौसम का मिजाज

अगले तीन चार दिनों तक पश्चिम चंपारण समेत पूरे उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में जारी रहेगा.

बेतिया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र से शनिवार को जारी वेदर अलर्ट के मुताबिक पछुआ हवा का प्रवाह अगले तीन चार दिनों तक पश्चिम चंपारण समेत पूरे उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में जारी रहेगा. इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज होने और कही कही छिटफुट वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके साथ ही पश्चिम व पूर्वी चंपारण,गोपालगंज, सिवान, सारण आदि जिलों के मौसम में 20 से 25 मई तक बदलने के साथ तापमान में भी कमी आने का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.इस दौरान 25 मई तक कही कही हल्की और 22 मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की में माध्यम वर्षा होने का अलर्ट अलर्ट जारी किया गया है.इसके साथ ही उत्तर और पूर्वी बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होने की प्रबल संभावना बताई गई है. जारी रिपोर्ट के हवाले माधोपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.धीरू कुमार तिवारी ने उपरोक्त जानकारी के साथ बताया कि कई जिलों में झमाझम तो कई जिलों में जहां तहां रुक-रुक कर बारिश होगी. इस बारिश से लोगों को हिट वेब और तेज गर्मी से राहत मिलेगी.

31 मई को केरल पहुंचेगा इस साल का मानसून

मौसम विभाग से मौसम पूर्वानुमान की मिली जानकारी के अनुसार इस बार समय से एक दिन पहले मानसून दस्तक दे सकता है. इस बार मानसून की बारिश जल्द शुरू हो सकती है. दक्षिण-पश्चिमी मानसून की शुरुआत केरल में 31 मई के आसपास होने के आसार हैं. इसके बाद जून के दूसरे हफ्ते में बिहार में मानसून की झमाझम बारिश होगी और चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें