रक्सौल. आगामी 25 को लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत-नेपाल की सीमा बंद रहेगी. चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बीते 17 फरवरी 2024 को आयोजित हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया गया था. इसके बाद जिला समाहरणालय पश्चिमी चंपारण के पत्रांक 437 दिनांक 17 मई 2024 के माध्यम से जिलाधिकारी पर्सा (नेपाल) को पत्र भेजकर चुनाव को देखते हुए सीमा नाका को बंद करने का अनुरोध किया गया था. इसको देखते हुए चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कार्यालय पर्सा के प्रमुख जिलाधिकारी (डीएम) दिनेश सागर भुसाल के कार्यालय के द्वारा रविवार को एक आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत पर्सा जिला से लगने वाली भारत के सभी सीमा नाका को नेपाल के तरफ से दिनांक 23 मई 2024 की सुबह 6 बजे से 25 मई 2024 की शाम 6 बजे तक बंद रखा जायेगा. नेपाल के साथ-साथ भारत के तरफ से भी आवाजाही बंद रहेगी. हालांकि वैसे भारतीय नागरिक जो नेपाल में रहकर काम करते है और अपने मताधिकार का प्रयोग करने आना चाहते है, उनको उपयुक्त दस्तावेज दिखाने के बाद पैदल आने की अनुमति रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है