16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नान करने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से तीन युवकों की हुई मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर पंचायत के विशनपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो युवक की मौत डूबने से हो गयी. वहीं नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार बूढ़ीगंडक नदी घाट पर स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गयी.

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर पंचायत के विशनपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो युवक की मौत डूबने से हो गयी. उक्त घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजन के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी. मृतक युवक की पहचान विशनपुर निवासी मुकेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र अमर कुमार व रामजपो पासवान के 24 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर व मोनू दोनों स्नान करने बूढ़ी गंडक नदी गया था, स्नान करने के दौरान मोनू का पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया. जिसे बचाने के लिए अमर आगे बढ़ा ही था कि दोनों गहरे पानी में फिसल कर डूब गया. जिससे दोनों युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों के द्वारा करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अमर के शव को मृत अवस्था में गंडक नदी से बाहर निकाला गया. जबकि एक शव की खोज की जा रही है. शव को निकलते देख मृतक अमर की मां रिंकू देवी ने रोते बिलखते हुए गंडक नदी में छलांग लगा दी. तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा उसे भी नदी से किसी तरह बाहर निकाला गया. अपने पुत्र के शव में लिपटी हुई मां रिंकू देवी रोते बिलखते बेसुध हो जाती थी. वहीं पिता मुकेश पासवान भी बेसुध पड़े थे. पुत्र शोक में डूबे हुए कुछ बोलने के लायक भी नहीं थे. मृतक अमर दो भाई में बड़ा भाई था. वह इंटर का छात्र था. उक्त घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन था. वहीं नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार बूढ़ीगंडक नदी घाट पर स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदानंद पाठक के 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक स्नान के लिए बूढ़ीगंडक नदी घाट गया था. जहां गहरे पानी में चले जाने के बाद उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. सथानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दूसरी ओर दूसरे युवक मोनू कुमार के परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक की पत्नी चंदा देवी व मां गाजा देवी के चीख व चीत्कार से वहां उपस्थित लोगों का भी बुरा हाल हो गया. पत्नी चंदा देवी चीत्कार मार मार कर कह रही थी कि आब केकर सहारे जीबै हो रजबे, हमर कोख में पैल रहल बच्चा क आब के देखतै हो रजबे कहते कहते बेसुध हो जाती थी. वहीं मां गाजा देवी भी छाती पीट-पीट कर रोते बिलखते बेसुध हो जाती थी. वहीं पिता रामजपो पासवान अपने पुत्र को ढूढ़ने के लिए गंडक नदी के गहरे पानी में खाक छान रहे थे. परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक मोनू का शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुआ था, उसकी पत्नी चंदा देवी करीब चार माह की गर्भवती है. मृतक मोनू चार भाई में तीसरे नंबर का था, वह कहीं बाहर में रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह डेढ़ माह पूर्व गांव आया था. मृतक दोनों युवक बेदह गरीब परिवार से था. इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें