18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड की आंतरिक परीक्षा में पढ़ाने की तकनीक से सवाल ने छात्रों को उलझाया

आंतरिक परीक्षा में एजुकेशन टेक्नोलॉजी मेथड पर बाहृय परीक्षकाें ने दिया जोर

कटिहार. डीएस कॉलेज बीएड विभाग के द्वितीय खंड 2022-24 की आंतरिक परीक्षा दूसरे दिन कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. आंतरिक परीक्षा के लिए विवि द्वारा तीन बाहृय परीक्षकों की नियुक्ति की थी. बाहृय परीक्षकों में सहरसा के आरजेएम कॉलेज के देवांश प्रसाद सिंह, असिटेंट प्राध्यापक डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन बीएनएमयू के डॉ राम सिंह यादव, सीएन कॉलेज साहिबगंज के डॉ विकास चन्द्रा की निगरानी में दस बजे से चार बजे तक आंतरिक परीक्षा ली गयी. इस दौरान डीएस कॉलेज के बीएड द्वितीय खंड के कुल 87 प्रशिक्षु शिक्षक व शिक्षिकाओं में 86 को बारी-बारी से एजुकेशन टेक्नोलॉजी मैथेड पर जोर दिया गया. बाहृय परीक्षकों की सख्त अनुशासन के बीच सभी प्रशिक्षुओं से सवाल जवाब किये गये. बारी-बारी से प्रशिक्षुओं से सवाल जवाब के दौरान परीक्षा में पढ़ाने की तकनीक से सवाल ने छात्रों को उलझा कर रखा. कई प्रशिक्षुओं की बारी आने से पहले ही पसीने छूट रहे थे. इस दौरान डीएस कॉलेज बीएड के एचओडी डॉ अजीजुल इस्लाम ने बताया कि दूसरे व अंतिम दिन 87 प्रशिक्षुओं में 86 मौजूद रहे. जबकि एक अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से ही नरेश भवन में आंतरिक परीक्षा आहूत की गयी. उन्होंने बताया कि पहले दिन भी एक प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे. इस दौरान विभाग के शिक्षक, शिक्षिकाओं की भूमिका अहम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें