मधुबनी. लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान मधुबनी संसदीय निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित रहने, कर्तव्यहीनता एवं लापरवाही के आरोप में मधुबनी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या-282 (मध्य विद्यालय, कमलपुर) के नामित पीठासीन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद के विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत पंडौल थाना में मामला दर्ज किया गया है. सुरेश प्रसाद पर कांड संख्या-116/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसकी जानकारी सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है