मधुबनी. मधुबनी लोकसभा चुनाव में 20 मई को मतदान के बाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों के मतदान केंद्रों से इवीएम एवं वीवी पैट आरके कॉलेज स्थित बज्रगृह में जमा करना है. इसको लेकर शाम छह बजे के बाद 13 नंबर गुमटी से आरके कॉलेज रहिका रोड से आने वाले सामान्य वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. यह जानकारी देते हुए यातायात इंस्पेक्टर नीलमणि ने कहा है कि शाम छह बजे के बाद चुनाव से संबंधी वाहन जो ईवीम, वीवी पैट लेकर आरके कॉलेज स्थित बज्रगृह तक आएंगे को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि चारपहिया बड़े वाहन, निजी चारपहिया वाहन, ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन इस मार्ग पर शाम छह बजे से रात के दो बजे तक प्रतिबंधित किया गया है. शहर में 12 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. यातायात डीएसपी सुजीत कुमार के नेतृत्व में पूरे शहर में ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है. चेक पोस्टों पर 12 सब इंस्पेक्टर के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इमरजेंसी वाहनों को परिचालन के प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है