बेनीपट्टी : थाना मुख्यालय के चैतन्य कुटी के पास संचालित एक सोना चांदी और स्टेशनरी दुकान में बीते शनिवार की रात नकदी समेत एक लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने कमलेश कुमार महथा की जेनरल स्टोर्स की दुकान के गेट का दो ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और गल्ला में रखे 30 हजार रुपये नकदी और गुटखा के पैकेट, चॉकलेट-बिस्कुट के पैकेट समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. वहीं इसी दुकान के बगल में संचालित बेनीपट्टी गांव निवासी अभिमन्यु कुमार की सोने-चांदी की दुकान का गेट तोड़कर गल्ला में रखे करीब 9 हजार रुपये नकदी एवं शो केश व दराज में रखे सोने व चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली. जब दोनों दुकानदार रविवार की सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटे और सामान गायब देखकर चोरी का पता चला. लोगों ने घटना की सूचना बेनीपट्टी थाने को दी. 112 नंबर की पुलिस टीम पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई. पीड़ित दुकानदारों ने बेनीपट्टी थाने को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर चोरी वाली दुकानों के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने की मांग की है. पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार ने 9 हजार नकद व 50 हजार रुपये मूल्य के जेवरात व स्टेशनरी दुकानदार ने 30 हजार रुपये और करीब 50 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर लिये जाने की बात कही. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है