15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट बहिष्कार कर रहे लोगों से मिली एसडीएम

विरोध प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही एसडीएम मनीषा शनिवार की शाम महाराजपुर टोल पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं.

बेनीपट्टी . प्रखंड के परौल पंचायत के महाराजपुर टोल में बीते शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं लिखे बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही एसडीएम मनीषा शनिवार की शाम महाराजपुर टोल पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं. आक्रोशित ग्रामीणों ने एकतारा से महाराजपुर परौल जानेवाली सड़क नही बनने और कच्ची सड़क पर जलजमाव को लेकर नाराजगी जाहिर की. विरोध व्यक्त कर रहे शंकर दास, संजय सहनी, लाल सहनी, हकरू सहनी, मो. मंजूर नदाफ, नथुनी दास, बद्री सहनी, पार्वती देवी, राजो देवी व मो. कलाम नदाफ समेत अन्य लोगों ने बताया कि परौल पंचायत के वार्ड 5 में इस टोले के आस-पास दो अन्य टोल भी है, जिसमें रोड, गली और नल जल आदि की सुविधाएं लोगों को मिल रही है. लेकिन महाराजपुर टोल में कोई भी सरकारी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है. लोगों ने कहा कि समस्याओं को लेकर इस टोले के तकरीबन 500 मतदाताओं ने इस बार मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है. इस दौरान एसडीएम ने फिलहाल कच्ची सड़क को मोटरेबल बनाने और फिर चुनाव के बाद स्थायी समाधान का पहल किये जाने का आश्वासन देकर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही एसडीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर तुरंत ही कच्ची सड़क को मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया. इसके आलोक में ग्रामीण कार्य विभाग की सहायक अभियंता शिवानी झा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मिट्टी डलवाने का काम रविवार की सुबह शुरू करवा दिया. इसके बावजूद ग्रामीण संतुष्ट नहीं दिखे. ग्रामीणों का कहना है कि केवल मिट्टी डाली जा रही है, जो बारिश होने पर परेशानी का सबब बनेगा. इस संबंध में एसडीएम मनीषा ने कहा कि तत्काल सड़क को मोटरेबल बनाया जा रहा है और चुनाव के बाद स्थायी समाधान की पहल की जायेगी. इस आश्वासन के साथ सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि आश्वासन से लोग थक चुके हैं. ग्रामीण मतदान करने को तैयार नही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें