खुटौना . आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के लौकहा, बलुआ, ललमनियां तथा घोरमोहना बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सीमावर्ती क्षेत्र के एसएसबी तथा पुलिस सघन जांच चला रही है तथा बार्डर आर पार करने वाले पर कड़ी नजर रख रही है. बार्डर सील होने से भारत से नेपाल जाने वाले तथा नेपाल से भारत आने वालों को दोनों देशों की पुलिस बार्डर पर ही रोक दिया है जिससे दोनों ओर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. लेकिन आवश्यक तथा अतिआवश्यक कार्यों को छोड़ पैदल व वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद कर दिया है. सभी इंट्री प्वांइट पर एसएसबी के जवान तैनात हैं तथा कोई भी असामाजिक तत्वों का आवाजाही न हो इसके लिए पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र बार्डर को सील कर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है