शेखपुरा. नगर परिषद शेखपुरा के रतोईया छठ घाट से इंजीनियरिंग कॉलेज तक सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. हालांकि निर्माण कार्य को लेकर फिलहाल भूमि चिह्नित करने का काम बाकी है. इस बाबत नगर परिषद सूत्रों ने बताया कि रतोइया छठ घाट के बगल से होकर इस सड़क का निर्माण किया जायेगा. उक्त सड़क के निर्माण से इलाके में नए बसावट वाले आबादी को काफी सहूलियत मिल सकेगी. इसके साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज तक पहुंचने के लिए शेखपुरा शहर से बेहद कम दूरी का रास्ता का विकल्प मिल सकेगा. निर्माण कार्य को लेकर टेंडर कंपनी के रामगुलाम यादव ने बताया कि लगभग 32 लाख की लागत से 10 फुट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए भूमि चिन्हित का कार्य होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि रतोईया छठ घाट से सूरदासपुर गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर पिछले कई साल से सड़क मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव चल रहा था. लंबे अरसे तक भूमि विवाद को लेकर भी यह योजना धरातल पर नहीं उतर सका. एक बार फिर नगर परिषद के द्वारा उक्त सड़क निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है. लगभग 32 लाख की लागत से बनने वाले सड़क मार्ग योजना छठ घाट के विकास का भी एक हिस्सा होगा. जिला मुख्यालय में सबसे अधिक छठव्रतियों की भीड़ रतोईया छठघाट पर लगती है. सड़क मार्ग निर्माण से छठ भारतीयों को भी काफी सहूलियत हो सकेगी. इसके साथ ही इलाके में पुलिस गश्ती दल के लिए भी यह सड़क वरदान साबित हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है