चेवाड़ा. प्रखंड अंतर्गत करंडे थाना क्षेत्र के धारी गांव में नाली के पानी के बहाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना हुई. घटना में चार लोग घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु चेवाड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. इसमें दो की हालत ठीक नहीं रहने के कारण घायल लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां घटना में गंभीर रूप से घायल हुए विदेशी चौधरी के पुत्र सुनील चौधरी और श्रवण चौधरी की पत्नी ललिता देवी ललिता देवी को सघन इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. इस बाबत अनोज चौधरी ने बताया कि गांव में गली का सरकारी राशि से पीसीसी ढलाई कार्य चल रहा है. उसका घर ढलाई के कारण गली से नीचे गड्डे में चला गया है. जिसके कारण घर के नाली का पानी निकासी करना मुश्किल हो गया है. इसी लिए ठेकेदार को अपने घर के पास नाली निकालने को कहा. इसी बात को लेकर गांव के ही गणेश यादव, विकास यादव, कैलू यादव, महेश यादव सहित अन्य लाठी डंडा लेकर हमारे घर पर हमला बोल दिया. साथ ही मारपीट और रोड़ेबाजी कर 4 लोगो को घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है