छपरा (सदर). सारण संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोनपुर, मढ़ौरा तथा छपरा में बनाये गये अलग-अलग डिस्पैच केंद्रों पर रविवार को सभी 1776 बूथों के मतदानकर्मी अपने-अपने चिन्हित डिस्पैच सेंटर पर सुबह से ही पहुंचकर अपने-अपने बूथ के लिए बाइलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवी पैट रिसिव करते देखे गये. छपरा तथा गड़खा विधानसभ क्षेत्र के मतदान कर्मी बाजार समिति परिसर में, मढ़ौरा एवं अमनौर विधानसभा क्षेत्र के कर्मी आटीआई मढ़ौरा परिसर में तो सोनपुर तथा परसा विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मी रेल ग्राम सोनपुर में पहुंचकर अपने-अपने बूथ के इवीएम व वीवी पैट रिसिव करते दिखे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर के निर्देश के में सारण संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम एसएस पांडेय, मढ़ौरा एसडीओ, प्रेरणा सिंह, सदर एसडीओ संजय कुमार राय, सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक, जिला भूअर्जन पदाधिकारी पदाधिकारी, डीसीएलआर सोनपुर, डीआरडीए निदेशक कयूम अंसारी आदि पदाधिकारी निर्धारित डिस्पैच सेंटर पर बिना किसी बाधा के मतदानकर्मियों को इवीएम व वीवी पैट उपलब्ध कराने के लिए लगाये गये स्टॉल पर मुस्तैद दिखे. वहीं नगर आयुक्त सुमित कुमार, डीडीसी प्रियंका रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि तमाम पदाधिकारी मुस्तैद दिखे. उधर सभी डिस्पैच केंद्र पर इवीएम लेने के दौरान पीठासीन पदाधिकारी या प्रथम मतदान पदाधिकारी के इंतजार की स्थिति में डिस्पैच सेंटर के बगल में प्रतिक्षालय बनाया गया था. जिसे मतदान कर्मियों को परेशानी नहीं हो. वहीं डिस्पैच सेंटर के आस-पास पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था के साथ-साथ भुगतान के आधार पर नाश्ता, चाय की भी व्यवस्था स्टॉल लगाकर की गयी थी. जिससे मतदानकर्मियों को परेशानी नहीं हो.
बाजार समिति परिसर को किया गया सील
डिस्पैच सेंटर, बज्रगृह तथा सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रिसिविंग सेंटर तथा मतगणना हॉल परिसर बनायें जाने के कारण बाजार समिति के पूरे परिसर को बैरिकेटिंग करने के साथ-साथ ड्राप गेट लगाकर सेट कर दिया गया है. कोई भी बाहरी व्यक्ति या वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं जा सके. जिला प्रशासन के द्वारा सभी डिस्पैच या कलेक्शन सेंटर, 10-10 काउंटर बनाकर अलग-अलग कर्मियों के माध्यम से इवीएम वितरण, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. पूरे परिसर में वरीय पदाधिकारियों की निगरानी के साथ-साथ वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है