आरा. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के पूर्व साइड स्थित डाउन लाइन पर शनिवार की देता ट्रेन से गिरकर एक हरियाणा निवासी युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. इसके बाद उसके साथ रहे दो साथियों द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिला के गुरुग्राम पटौदी थाना क्षेत्र के खानपर गांव निवासी संदीप सिंह काढ़ू उर्फ चरण सिंह का 22 वर्षीय पुत्र साहिल है. वह पेशे मजदूर था एवं गुरुग्राम स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इधर मृतक के दोस्त धीरज कुमार ने बताया कि वह पटना जिला के चौक थाना क्षेत्र के पटना सिटी मुहल्ला निवासी है. वह अपने दोस्त साहिल एवं एक अन्य साथी तीनों शनिवार की सुबह ट्रेन पर सवार होकर अपने घर पटना सिटी आ रहे थे. आने के क्रम में वह ट्रेन की गेट पर बैठा हुआ था. उसी दौरान शनिवार की देर रात आरा रेलवे स्टेशन के पूरब साइड स्थित डाउन लाइन पर असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद उसके द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस एवं मृतक के परिजनों को दी गयी. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में मां सारावती देवी एवं एक भाई अंकुश है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की मां सारावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है