छपरा. सारण लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए आज मतदान होगा. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी कर ली है. वहीं मतदान केंद्रों पर पूरे उत्साह और उमंग के साथ जाने के लिए जिला के मतदाता भी तैयार हैं. मतदान के संकल्प के साथ हर कदम बूथ की ओर बढ़े इसके लिये व्यापक तैयारियां की गयी हैं. मतदान के संकल्प को साकार करने के लिये युवाओं, महिलाओं व फर्स्ट टाइम वोटरों में काफी उत्साह दिख रहा है. गृहणियों ने भी पूरी तैयारी की है. पहले मतदान फिर जलपान के नारे को एक कदम आगे बढ़ाते हुए गृहणियों ने तय किया है कि जबतक बूथ पर जाकर परिवार के सभी मतदाता वोट नहीं डाल लेंगे तबतक उसे पहला आहार नही मिलेगा. गृहणियों के जिद के आगे बेबस घर के मतदाता भी इस संकल्प के साथ ही स्वर से स्वर मिलाने को तैयार हैं. शहर के सरकारी बाजार अशोक नगर की रहने वाली प्रीति राज, दहियांवा की रश्मि, इन्द्रपुरी की अर्चना आदि महिलाएं के इस बार अपने पति, देवर, देवरानी, बेटी और पहली बार वोटर बने अपने बेटे के साथ मतदान केंद्र पर जायेंगी. मतदान वाले दिन किचेन में क्या बनेगा यह तय कर लिया गया है. मतदान के बाद पूरे दिन छुट्टी रहेगी. ऐसे में उंगली पर स्याही लगने के बाद घर के किचेन में बने व्यंजनों से परिवार के लोग उंगलियां चाटने पर मजबूर हो जायें कुछ ऐसा ही मेन्यू परोसने की तैयारी है. श्याम चक की आरती, मधुलिका व सुप्रिया बाला मतदान के बाद पनीर कोफ्ता और कचौड़ी बनायेंगी. घर के लोगों को यह पसंद है. लेकिन लंच में उन्हीं को परोसा जायेगा जो वोट देकर आयेंगे. दिघवारा के मटिहान की रहने वाली रागिनी सिंह मतदान के लिए उत्साहित हैं. दरियापुर फतेहपुर की मालती देवी पति और बेटे के साथ इस बार वोट देने जायेंगी. घर वालों को मछली पसंद है. पहले से ही मेन्यू तैयार है. वहीं युवाओं में खासकर फर्स्ट टाइम वोटरों में भी इस महापर्व में शामिल होने का उमंग दिख रहै है. शहर के दहियांवा निवासी विकास, विशाल, सोनी जैसे मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.
प्रभात अपील– आपका वोट बहुमूल्य है, मतदान करने जरूर जाएं
मतदान का संकल्प राष्ट्र को नयी दिशा देगा. अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश को सशक्त बनायें. अपने अधिकारों को पहचानें. आज का दिन बार-बार नहीं मिलता. एक संकल्प के साथ घर से कदम बढ़ाएं. निर्भिक और भयमुक्त होकत मतदान करें. आपका एक वोट आने वाले भविष्य को तय करेगा. आइये आज के दिन को नये जोश और उमंग के साथ सेलिब्रेट करें. चाहे कितनी भी बाधाएं आयें कदम नही रुकना चाहिये. उंगली पर स्याही का निशान जरूर लगवाएं.मतदान में सबकी हो भागीदारी
जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. चुनाव के इस त्योहार को हमसब मिलकर मनायें. सारण के मतदाता इस बार रिकॉर्ड मतदान कर जिले का गर्व बढ़ायेंगे. कोई भी समस्या आये तो शिकायत करें. शीघ्र ही उसका निष्पादन किया जायेगा.- अमन समीर, डीएम, सारणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है