बेरमो. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने रविवार को गिरिडीह के एक होटल में उषा संवाद का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. बेरोजगारी, पलायन की समस्या गंभीर है. नीतिपूर्वक काम करने के लिए चुनाव लड़ रही हूं. क्षेत्र का दर्द और तकलीफ 40 सालों से देख रही हूं. पूरे हिम्मत के साथ चुनाव लड़ रही हूं. अगर जनता ने सांसद बनाया तो क्षेत्र की बीमारी का इलाज करूंगी. रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा की गांरटी देती हूं. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह के विशिष्ठजनों को सम्मानित भी किया. डॉ सिंह ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. यहां की जनता गुलामी वाली जिंदगी जीने को विवश हैं. अधिकार मांगने पर ठेंगा दिखाया जाता है. उद्योगपतियों और व्यापारियों को सुरक्षा नहीं मिल रही है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याएं भी बतायीं और सुझाव दिये. गिरिडीह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि क्षेत्र के लोग चिकित्सा सुविधा से वंचित है, इस परेशानी को दूर करने के लिए कदम उठाएं. इस अवसर पर सुशासन दल के अध्यक्ष रामकिंकर पांडे, मिथुन चंद्रवंशी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है