कथारा. कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में कोलफिल्ड रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष एन अशरफी ने की. बैठक में जारंगडीह मौजा के खेतको, असनापानी, बरवाबेड़ा, पैंक, पलामू, बरवा पानी, परसाबेड़ा, टंडवा आदि गांवों के रैयत विस्थापित उपस्थित हुए. एन अशरफी ने कहा कि जारंगडीह मौजा में खाता संख्या-तीन, पांच, सात, आठ, 11, 17, 21, 48, 56, 58 एवं 69 की 55 एकड़ जमीन वर्षों पूर्व सीसीएल द्वारा अधिग्रहीत की गयी थी. इन रैयतों का नाम सर्वे खतियान में दर्ज है एवं अंचल कार्यालय में जमाबंदी कायम है. प्रतिवर्ष मालगुजारी भी जमा कर रहे हैं. इसके बावजूद रैयतों को आज तक नौकरी व मुआवजा नहीं मिला. कई बार धरना-प्रदर्शन और वार्ता हुई. रैयतों द्वारा जमीन के कागजात भी जमा किये गये. लेकिन मिला सिर्फ आश्वासन. आचार संहिता खत्म होने के बाद मांगों को लेकर आंदोलन किया जायेगा. बैठक में सुनील कुमार सिंह, मो खालिद हुसैन, सेराज अंसारी, कुर्बान अंसारी, जाकिर अंसारी, मो तौफीक, नसीम अंसारी, तपेश्वर ठाकुर, बाबूचंद किस्कू, मो कलीमुल्लाह, मो आरिफ, मो शरीफ, गयासुद्दीन अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है