मोहानी पंचायत के पूर्व मुखिया सोनी देवी एवं उनके पति आशीष कुमार यादव पर पोड़ैयाहाट थाना में खाता से अवैध निकासी को लेकर मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि मोहानी गांव के आधा दर्जन महिलाओं ने थाना में आवेदन देकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है. मोहानी गांव निवासी तारा देवी, चिंता देवी सहित छह महिलाओं ने संयुक्त रूप आवेदन में गांव के ही सोनी देवी एवं पति आशीष कुमार यादव पर 2 लाख 77 हजार अवैध तरीके से खाता से निकासी कर लेने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने आशीष कुमार यादव गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया है. मामला चार साल पुराना बताया जाता है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि संयुक्त महिलाओं के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले को लेकर अनुसंधान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर सोनी देवी एवं पति आशीष कुमार यादव ने कहा कि मुझ पर व पत्नी पर लगाये गये आरोप बुनियाद हैं. चुनाव के समय राजनीति रंग देकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है