22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायछांद व साबेजोड़ा में तकरीबन 600 किलो जावा महुआ पुलिस ने किया नष्ट

तीन से चार भट्ठियों को तोड़ा, कारोबार में संलिप्त लोगों को चेताया

गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस हर दिन अवैध शराब व नशे के कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कस रही है. रविवार को इस कड़ी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायछांद व साबेजोड़ा गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इस दौरान पुलिस द्वारा तकरीबन 3 से 4 भट्ठियों को नष्ट किया गया है. पुलिस द्वारा एक दर्जन से ऊपर डिब्बों में रखे जावा महुआ को बर्बाद कर दिया गया है. नष्ट किये गये जावा महुआ से महुआ शराब बनाया जाता. इस बीच पुलिस ने कार्रवाई कर सबों को सड़क पर बहा दिया तथा डिब्बा आदि भी नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में स्वयं थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साहा, रौशन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी थे. पुलिस की कार्रवाई होता देख लोग वहां पर तमाशबीन रहे. कारोबारी पुलिस की धमक मिलते ही वहां से चलते बने. कारोबारियों की गैरमौजूदगी में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गयी. साथ ही थाना प्रभारी ने वहां मौजूद सभी लोगों को चेताया कि वे किसी भी हाल में अवैध शराब आदि का निर्माण नहीं करें, नहीं तो केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा. मालूम हो कि मुफस्सिल थाना का साबेजोड़ा व गायछांद का इलाका अवैध महुआ शराब को लेकर काफी चर्चित है. यहां कार्रवाई के बाद भी कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें