23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगांगपुर विधानसभा सीट : 274 बूथों पर 2.52 लाख वोटर अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

राजगांगपुर विधानसभा में सोमवार को मतदान होना है. इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रविवार को ही बूथों पर पहुंच चुकी हैं. पुलिश प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.

राजगांगपुर. राजगांगपुर विधानसभा में सोमवार को मतदान होना है. इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. राजगांगपुर विधानसभा क्षेत्र कुतरा ब्लॉक, राजगांगपुर ब्लॉक, राजगांगपुर नगरपालिका, ओसीएल टाउनशिप तथा लाठीकटा ब्लॉक को लेकर गठित किया गया है. इस चुनाव के लिए 274 बूथ बनाये गये हैं, जिनमें कुल दो लाख 52 हजार 825 मतदाता भाग लेंगे. कुतरा ब्लॉक के 75 बूथों में 32,767 पुरुष, जबकि 31,749 महिला मतदाता तथा दो तृतीय लिंग सहित कुल 64,518 मतदाता भाग लेंगे. जबकि राजगांगपुर ब्लॉक में 75 बूथों पर 83089 मतदाता भाग लेंगे. जिनमें 40060 पुरुष, 43021 महिला तथा छह तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. राजगांगपुर नगरपालिका में डालमिया कॉलोनी को मिला कर कुल 42 बूथ बनाये गये हैं, जिनमें कुल 42999 मतदाता भाग लेंगे. जिनमें 21,656 पुरुष मतदाता, 21327 महिला मतदाता तथा 16 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. लाठीकटा ब्लॉक में कुल 67 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें 62219 मतदाता भाग लेंगे. कुल 57 बूथों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है. कुतरा थाना अंतर्गत 15 तथा ब्राह्मणी तरंग थाना क्षेत्र में 11 संवेदनशील बूथ हैं, जबकि राजगांगपुर थाना अंतर्गत 31 बूथों में नगरपालिका क्षेत्र में 21 संवेदनशील बूथ चिह्नित हैं.

पोलिंग पार्टियां पहुंची, सुरक्षा के किये गये हैं कड़े इंतजाम

राजगांगपुर विधानसभा सीट के लिए चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रविवार को ही बूथों पर पहुंच चुकी हैं. पुलिश प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. 15 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवायी जायेगी. हर बार की तरह इस बार सभी बूथों में धूप से बचने के लिए तथा पीने के पानी की व्यवस्था की जा गयी है. नगरपालिका क्षेत्र में 10 सखी बूथ बनाये गये हैं. जिसे गुलाबी रंग से रंगा गया है. इन बूथों पर सभी अधिकारी तथा कर्मचारी महिला होंगी. राजनैतिक पार्टियों को भी महिला बूथ एजेंट नियुक्त करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा सूचित किया गया है. वार्ड नं-1 स्थित उर्दू स्कूल में तीन, वार्ड नं-2 कम्युनिटी सेंटर में दो, वार्ड नं-18 के राष्ट्रीय विद्यालय में तीन तथा वार्ड नं-5 के गोपबंधु स्कूल में दो बूथों को सखी बूथ बनाया गया है.

बूथों पर व्हीलचेयर, दिव्यांगों के लिए पिक एंड ड्रॉप की होगी व्यवस्था

इस बार बीमार, दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को चिह्नित कर कर पोस्टल वोट लिया गया है. लेकिन अभी भी इस तरह के अनेक वोटर छूट गये हैं. इनके लिए बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है. साथ ही ऐसे मतदाताओं के लिए घर से पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था की सूचना भी मिली है. 2019 के मुकाबले करीब तीन हजार मतदाता इस बार बढ़े हैं. नगरपालिका क्षेत्र में करीब तीन हजार वोट काम हुए हैं. अनेक मतदाताओं के नाम सूची में नहीं होने की सूचना भी मिली है. 2019 में वोट देने वाले राजगांगपुर के स्थायी मतदाताओं के नाम भी सूची से गायब होने के कारण उनमें नाराजगी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें