पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत प्रत्येक प्रखंडों में एक एलीमेंट्री और एक सेकेंड्री स्कूल का चयन किया जाना है. इसको लेकर जिला स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिले के 721 बैच स्कूलों से आवेदन की मांग की गयी थी, लेकिन विभिन्न प्रखंडों से 461 विद्यालयों द्वारा आवेदन दिया गया. आवेदन देने वाले 461 स्कूलों में से 199 को पास किया गया है. अब जिला शिक्षा कार्यालय स्तर से सभी स्कूलों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा.
सत्यापन के लिए बनायी गयी कमेटी
भौतिक सत्यापन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के स्तर से अलग-अलग प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कमेटी बनायी गयी है. इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के कनीय अभियंता, संबंधित प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रखंड के लेखापाल सह डाटा इंट्री ऑपरेटर शामिल हैं.
21 मई तक रिपोर्ट देने का निर्देश
कमेटी को अपने-अपने प्रखंडों की 21 मई तक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. सत्यापन के क्रम में निर्देश दिया गया है कि जिन स्कूलों का का चयन किया जाये, विद्यालय आदर्श स्थिति में हो, विद्यालय के पास खेल का मैदान हो, कमरों की उपलब्धता हो और आवागमन की समुचित व्यवस्था हो.क्या है पीएम श्री योजना
इस योजना के तहत चयनित स्कूलों में स्मार्ट क्लास, वोकेशनल कोर्स, स्किल डेवलपमेंट, खेल की सम्यक गतिविधि की व्यवस्था की जायेगी और स्कूल के संसाधनों को भी विकसित किया जायेगा. समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जमाल मुस्तफा ने कहा कि स्कूलों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 199 स्कूलों के भौतिक सत्यापन के लिए कमेटी का गठन किया गया है. 21 तक सभी प्रखंड स्तरीय कमेटियों को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है