21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेनिथ पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन

जोगबनी. शनिवार को स्थानीय जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी में मदर्स डे स्कूल का 12 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जेनिथ के ऑडोटेरियम में शानदार सांस्कृतिक व पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान, स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान, प्रिंसिपल कविता खान, जोगबनी के पूर्व चेयरमैन भोला शंकर तिवारी, बलवात अररिया के मुखिया अरशद हुसैन, समाजसेवी सच्चिदानंद साह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उसके बाद सभी मेहमानों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. स्वागत गीत के पश्चात प्रिंसिपल कविता खान ने स्कूल की सालाना रिपोर्ट कार्ड पेश की, जिसमे उन्होंने बताया कि पिछले 2023 – 24 के सत्र में हमारे बच्चों ने बहुत सारे उत्कृष्ट कार्य किये हैं. जिसमें 10 वीं व 12 वीं के सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत फर्स्ट क्लास का रिजल्ट बच्चों ने दिया है, जिसमें 10 वीं में 108 बच्चों में 8 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं. जिसमे जिया चौरसिया ने 96 %, वैष्णवी साह ने 94 % आदित्य राज ने 92 % अमन कुमार ने 93 , अभिषेक आनंद ने 92 , नसर इमाम ने 91 , आदित्य सोम ने 91 व नौशाद अंसारी ने 90 % लाकर अपना व अपने स्कूल का नाम ऊंचा किया है. सालाना रिपोर्ट पेश होने के बाद एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कर्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसमे मुख्य रूप से गणेश वंदना, झांसी की रानी, मिले सुर मेरा तुम्हारा , आसाम का बिहू नृत्य, राजस्थानी नृत्य, स्कूल चले हम के साथ हीं स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके गानों पर शानदार नृत्य, उठे सब के कदम, बम बम भोले आदि पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं अंत में बच्चों द्वारा पेश की गई काली माता के नृत्य ने हॉल में मौजूद सभी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिये. इन सभी के बीच में स्कूल के बैंड पार्टी के द्वारा एक प्यार का नगमा है, इंग्लिस सांग नाइट चांस, मेरी मां, तामिल सांग, रैंप सांग प्रस्तुत किया गया. वहीं इस अवसर पर स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान ने अपने स्पीच में सभी को बताया कि इसी साल से हम लोग क्लास 8 वीं से हीं मेडिकल व इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी करायेंगे, जिसमें बच्चों का फाउंडेशन तैयार किया जायेगा. जिससे बच्चे पांच साल में बिना किसी झिझक के नीट व जी की परीक्षा क्रेक कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें