पूसा : थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव के तेलिया बांध के पश्चिम लीची पेड़ की दो टहनियों के बीच रखा हुआ युवक का शव रविवार को ग्रामीण ने देखा. जिसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक का दोनों पैर पेड़ के नीचे के दो अलग-अलग टहनी पर रखा था. वहीं गर्दन पेड़ की तीसरी टहनी में गमछा से लटका हुआ था. मृतक की पहचान गांव के ही वार्ड 6 निवासी विजय पासवान के 30 वर्षीय पुत्र अरुण पासवान के रुप में बतायी गयी है. मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जतायी है. उन्होंने कहा कि उसका पुत्र चार चक्का वाहन का चालक था. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाने को दी. सूचना मिलते थाना अध्यक्ष स्वयं पहुंचे. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. मौके पर पीएसआई श्रेया कुमारी, पीएसआई प्रियरंजन, मो. शव्वीर, एएसआई विपिन राय, पीटीस सुधांशु एवं पूर्व मुखिया रवि शंकर प्रसाद सिंह, राजीव कुमार राय, गीता देवी, रंजीत झा, प्रभात कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है