दरभंगा. संस्कृत भाषा को लोकभाषा के रूप में देश-विदेश में प्रतिष्ठित करने को लेकर काम कर रही लोकभाषा प्रचार समिति भारतम, पुरी ओडिशा की बिहार शाखा का गठन किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सदानंद दीक्षित ने गठित 12 सदस्यीय समिति में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. बैद्यनाथ मिश्र को अध्यक्ष मनोनीत किया है. बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के प्रो. मनोज कुमार, एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर की प्रो. संगीता अग्रवाल, डॉ भक्तिनाथ झा एवं अर्जुन कुमार गुप्त उपाध्यक्ष, सरिसब पाही कॉलेज के प्रो. कृष्णकांत झा सचिव, अरुण कुमार, प्रो. दिवांशु कुमार कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. डॉ राजेश्वर पासवान, डॉ विश्वजीत कुमार, अरविंद पांडेय तथा डॉ सोमेश्वर नाथ झा को क्षेत्रीय सचिव मनोनीत किया गया है. संस्कृत भाषा के प्रचार- प्रसार के लिए विभिन्न कार्य के साथ ही संस्कृत संभाषण शिविरों का समिति आयोजन करेगी. संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा ने कहा कि बिहार में प्रो. सतीश चन्द्र झा के निर्देशन में प्रचार कार्य 1986 में आरंभ हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है