हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया मोड़ के पास बनाये गये एसएसटी कैंप पर तैनात पुलिस ने एक लग्जरी कार से 70 लीटर कफ सीरप बरामद किया है. पुलिस ने मौके से कार के चालक को भी गिरफ्तार कर गंगाब्रिज थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि कार पर सवार तीन अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया मोड़ के पास लोकसभा चुनाव को लेकर स्थापित एसएसटी कैंप में तैनात पुलिस कर्मी वाहनों की सघन जांच कर रहे थे. इसी दौरान पटना से आ रही एक कार को रोक कर पुलिस ने जांच करनी शुरु की. जैसे ही पुलिस ने कार को रोका तीन आदमी कार से उतर कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. बताया गया कि पुलिस ने जब कार के डिग्गी की तलाशी ली तो डिग्गी से 69.9 लीटर कफ सीरप बरामद किया गया. सीरप के संबंध में चालक से पूछताछ करने पर बताया गया कि कार पर सवार तीनों ने पटना में कैब बुक किया था. पटना से सामान के साथ हाजीपुर आ रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया. इसी दौरान तीनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार कैब चालक की पहचान सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसुलपुर गांव निवासी योगेंद्र साह का पुत्र जितेंद्र कुमार बताया गया है. पुलिस ने मौके से कार समेत कफ सीरप को जब्त कर गंगाब्रिज थाना के हवाले करते हुए गिरफ्तार कैब चालक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि एसएसटी कैंप पर तैनात पुलिस ने तेरसिया मोड़ के पास से एक कार पर लोड 69.9 लीटर कफ सीरप बरामद किया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है