12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी के कई इलाकों में तीन से चार घंटे तक कटी रही बिजली

राजधानी में अचानक हुई बारिश और थंडरिंग के कारण कई क्षेत्रों की बिजली प्रभावित हो गयी. तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में लोकल फॉल्ट के चलते शाम सात बजे तक कई इलाकों में बिजली गुल रही.

रांची (वरीय संवाददाता). राजधानी में रविवार की दोपहर बाद अचानक हुई बारिश और थंडरिंग के कारण कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी. दोपहर दो बजे हुई तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में लोकल फॉल्ट के चलते शाम सात बजे तक कई इलाकों में बिजली गुल रही. कई जगहों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था में खराबी आने की सूचना पर लोकल फॉल्ट दूर करने के लिए पेट्रोलिंग कर आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा था. इसके चलते सबस्टेशनों से डिमांड में काफी देर तक कमी बनी रही. कई इलाकों में आपूर्ति लाइन पर पेड़ और टहनियों के गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.

हाई वोल्टेज लाइन में आयी खराबी

33 केवीए ब्रांबे और 33 केवीए सिरडो से काफी देर तक बिजली आपूर्ति बंद रही. बताया गया कि तेज बारिश से लोकल फॉल्ट आने के कारण आपूर्ति बाधित रही. इसके बाद बिजली बहाल होने पर कई क्षेत्रों में छोटे-छोटे फॉल्ट के कारण बिजली गुल रही. मूसलाधार बारिश के कारण रांची के कई इलाकों में सुरक्षात्मक कारणों से बिजली बंद कर दी गयी. परंतु कई डिविजन में बारिश के दौरान बिजली के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. रांची सेंट्रल डिविजन में दो जगहों पर फ्यूज उड़ने की शिकायत आयी और ब्रांबे में एक जगह जंफर कटने की शिकायत आयी.

इन इलाकों में काफी देर तक कटी रही बिजली

कोकर रूलर से जुड़े सकुर्लर रोड का इलाका, डंगराटोली, लालपुर, वर्धमान कंपाउंड, कडरू, मणिटोला डोरंडा, फिरदौस नगर, हिंदपीढ़ी, पुंदाग, जोहारनगर, बहुबाजार, चुटिया, कृष्णापुरी, सेक्टर टू, धुर्वा, रिंग रोड का क्षेत्र, ओरमांझी, ब्रांबे सहित रिंग रोड से सटे कांके क्षेत्र के अन्य इलाके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें