13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : नाथनगर में अपराध के कई मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली

मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भतौड़िया पचकठिया में दूध विक्रेता पीयूष कुमार से लूटपाट मामले में ग्रामीणों ने मौके पर दो बदमाशों को बंदूक के साथ पकड़ लिया था.

मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भतौड़िया पचकठिया में दूध विक्रेता पीयूष कुमार से लूटपाट मामले में ग्रामीणों ने मौके पर दो बदमाशों को बंदूक के साथ पकड़ लिया था. वही घटना के पांच दिन बीतने के बावजूद पुलिस तीसरे नामजद अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पिछले छह माह के भीतर हुए कई संगीन मामले में पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. इनमें सबसे प्रमुख नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास डबल मर्डर केस है. इस मामले में एक कुख्यात अपराधी रुपेशबा अब तक फरार है. इसके अलावा नूरपुर में होम्योपैथी डाॅक्टर अरुण कुमार के घर हुई डकैती मामले में अब तक एक ही अपराधी गिरफ्तार हो पाया है. साथ ही 11 सौ रुपये और जेवर के रसीद बरामद हुए हैं. बाकी लूटे गये सामान व रुपये बरामद नहीं हुए हैं. नूरपुर में महिला को जमीन विवाद में गोली मारकर घायल करने के मामले में भी यही हाल है. गनौराबादरपुर में हथियार बरामदगी मामले में मात्र एक ही व्यक्ति पकड़ाया है. जो मिथलेश नामक व्यक्ति पकड़ा गया है उसे ग्रामीण निर्दोष बता रहे हैं. डीआइजी को आवेदन भी दे चुके हैं. हाल मे अजय इंडेन के मालिक अजय भारती और होप अस्पताल के गार्ड के बीच मारपीट मामले में भी अब तक किसी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. भीमकित्ता में हुई गोलीबारी और मारपीट में भी आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस मामले में डीएसपी सिटी 2 राकेश कुमार ने बताया कि सभी मामलों में फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें