परबत्ता.
थाना क्षेत्र के अगुवानी गंगा घाट पर शनिवार को नहाने के दौरान रील्स बनाने के चक्कर में गंगा की धारा में डूबे चारों युवकों का शव रविवार को बरामद कर लिया गया. एसडीआरएफ एवं प्रखंड आपदा मित्र के गोताखोरों ने संयुक्त ऑपरेशन के बाद युवकों के शव को खोज निकाला. रविवार सुबह जैसे ही सर्च अभियान शुरू हुआ सबसे पहले सुबोध शाह के 15 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार का शव बरामद हुआ. इसके बाद दोपहर करीब 1:00 बजे राकेश तिवारी के पुत्र आदित्य कुमार, उसके बाद भरसो गांव निवासी मुकेश चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार व स्व अरविंद चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र राजन कुमार का भी शव बरामद करने में टीम सफल रही. करीब 3:30 बजे के आसपास सर्च अभियान समाप्त हो गया. इसके बाद परबत्ता थाना के एसआइ शिवकुमार एवं अजय कुमार ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.नहीं थम रहे परिजनों के आंसू
लापता चारों युवकों के परिजनों का हाल बुरा है. चारों युवकों की मां रह रह कर अचेत हो जा रही है. लापता चार युवक में तीन युवक अपने घर के इकलौते चिराग थे. जिसमें कुल्हडिया निवासी आदित्य कुमार 18 वर्ष ( पिता राकेश कुमार ) भरसो गांव निवासी राजन कुमार उम्र 16 वर्ष (पिता स्व अरविंद चौधरी ) शुभम कुमार उम्र 16 वर्ष (पिता मुकेश चौधरी) शामिल हैं. तीनों घर का चिराग बिन आंधी का सदा के लिए बुझ गया.
कुल्हड़िया व भरसो में नहीं जला चूल्हा
गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन घरों के इकलौते चिराग सहित चार युवकों की मौत के बाद कुल्हड़िया व भरसो गांव में मातम है. घरों के चूल्हे नहीं जले. इस घटना से सभी लोग हतप्रभ हैं. शुभम के पिता बंबई में रहते हैं.
एसडीआरएफ व आपदा मित्र के जवान डटे रहे
घटना के बाद से ही एसडीआरएफ एवं प्रखंड आपदा बल के गोताखोर लगातार इस सर्च अभियान में जुटे रहे और अंतत उन्हें सफलता हाथ लगी एसडीआरएफ टीम के एसआई सुनील कुमार,हवलदार अशोक कुमार सिंह,हवलदार श्रवण कुमार झा,सिपाही गुलशन कुमार, सिपाही परमानंद,सिपाही बिरेंद्र कुमार, गोता खोर चंदन प्रसाद सिंह, संजीव कुमार,सिपाही नाजिम अंसारी ,सिपाही एमडी ओबिदुल्लाह के अलावा स्थानीय गोताखोर कज्जलवन गांव निवासी पंकज कुमार, जयकांत मंडल, राणा कुमार, प्रशांत कुमार, आदि द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया गया. जिसके बाद शव को ढूंढने में सफलता मिली.एक युवक व एक किशोरी की बच गयी जान
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर एक किशोरी सहित पांच युवक दो बाइक पर सवार होकर अगुवानी घाट पहुंचे. फिर घंटों नहाते हुए वीडियो शूट करने लगे. अचानक नदी की तेज धार में बह गये. तभी पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंगला मैं कार्यरत कर्मियों ने डूबते हुए युवकों को देखा और फिर चिल्लाने लगे आसपास के नाविक की मदद से श्याम कुमार एवं साक्षी कुमारी (जो कि आपस में ममेरे भाई बहन थे ) उन दोनों को सकुशल बाहर कर लिया. हालांकि तब तक अन्य चार युवक गंगा के अथाह पानी की गहराइयों में समा चुके थे.बोली, सीओ
प्रखंड अंचल अधिकारी मोना गुप्ता ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर जल्द से जल्द नियम अनुसार सभी मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है