30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई से आहत युवक ने की आत्महत्या

रानीगंज के वार्ड नंबर 90 के हिल बस्ती डोमपाड़ा इलाके में 22 वर्षीय दीप मंडल द्वारा आत्महत्या करने से इलाके में तनाव फैल गया.

रानीगंज

रानीगंज के वार्ड नंबर 90 के हिल बस्ती डोमपाड़ा इलाके में 22 वर्षीय दीप मंडल द्वारा आत्महत्या करने से इलाके में तनाव फैल गया. दीप ने अपने घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. डोमपाड़ा इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि युवक ने अपमानित होकर यह कदम उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पास के इलाके बाउरीपाड़ा के लड़कों ने युवक को पीटा और अपमानित किया है. जिसके चलते यहां बेहद तनावपूर्ण स्थिति बन गयी. जब पुलिस को इस घटना की खबर मिली और घटनास्थल पर आकर शव को अपनी हिफाजत में लेने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस का घेराव किया. उन्होंने उस युवक को अपमानित करने वाले युवकों की पहचान कर उन्हें उचित सजा देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने गुस्साए लोगों को रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों को घेर कर आगे बढ़ने नहीं दिया. इस बीच जब प्रदर्शनकारियों का एक समूह पास के इलाके में हमला करने गया तो पुलिस ने किसी तरह उन्हें वापस लौटा दिया. घटनास्थल पर बेहद तनावपूर्ण स्थिति बन गयी. इससे निपटने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. डोमपाड़ा के लोगों ने बताया कुछ दिनों पहले इलाके में हरि कीर्तन को लेकर दोनों मोहल्ले के लोगों के बीच हिंसा हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने डोमपाड़ा के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तीन लोगों में से ही दीप मंडल ने रविवार को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके परिजनों और मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि बाउरीपाड़ा के कुछ लोगों ने दीप को डराया धमकाया और उसके साथ मारपीट की. अपने ही मोहल्ले में इस तरह से अपमानित होने का दर्द वह बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने आत्महत्या कर ली. इलाके के लोगों का कहना है कि इसके लिए बाउरीपाड़ा के लोग जिम्मेदार हैं. डोमपाड़ा के लोगों का कहना है कि उस दिन हरि कीर्तन को लेकर एक मामूली विवाद हुआ था जिसे बाउरीपाड़ा के लोगों ने तूल दे दिया और डोमपाड़ा के लोगों की जमकर पिटाई भी की. पुलिस ने उल्टा डोमपाड़ा के लोगों को ही गिरफ्तार भी किया. इसके बाद भी रविवार को बाउरीपाड़ा के लोगों ने सुबह दीप को डराया धमकाया और उसके साथ मारपीट की. वह इस अपमान को झेल नहीं सका और उसने आत्महत्या कर ली. डोमपाड़ा के लोगों ने आरोप लगाया कि बाउरीपाड़ा के लोग उनके मोहल्ले के लोगों को रास्ते से चलने भी नहीं देते. ऐसा दिखाते हैं कि यह रास्ता उनका है. जबकि रास्ता सार्वजनिक है. कोई भी उस रास्ते पर चल फिर सकता है. लेकिन जब भी डोमपाड़ा का कोई व्यक्ति उस रास्ते से गुजरता है तो उसके साथ अभद्र आचरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि दीप ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि जब पुलिस की मध्यस्थता से उस दिन के विवाद का निपटारा हो रहा था और दोनों ही पक्ष उस विवाद को आपस में सुलझाने की तरफ बढ़ रहे थे तब अचानक बाउरीपाड़ा के लोगों ने दीप को क्यों डराया धमकाया जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली. मृतक दीप के भाई ने दोषियों को सजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें