गिरिडीह.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझलाडीह-पंचरूखी स्थित एक कुआं से दस दिनों से लापता 14 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. इधर घटना के बाद बच्ची के परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची के शव को कुआं से बाहर निकाला गया. मृत बच्ची की पहचान गादी श्रीरामपुर मंझलाडीह निवासी भागीरथ राय की 14 वर्षीय पुत्री ललीता कुमारी के रूप में की गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर परिजनों ने बताया कि ललीता पिछले 10 मई को गोबर चुनने के लिए घर से बाहर निकली थी, लेकिन रात तक जब वह अपने घर लौट कर नहीं आयी तो उसकी तलाश आसपास व रिश्तेदारों के पास की. इसके बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. बताया कि उनलोगों ने थाने में इसकी सूचना दी थी. इसी बीच रविवार को ललीता का शव कुआं से बरामद हुआ है.पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है शव : थाना प्रभारी :
मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि करीब नौ दिनों से लापता ललीता कुमारी नामक एक बच्ची का शव कुआं से बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है