26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर कैंप में बच्चे सीख रहे क्रिएटिविटी

आरबीआर डांस व फिटनेस क्लासेस के बैनर तले आयोजित छह दिवसीय समर कैंप में बच्चों को क्रिएटिविटी सिखायी जा रही है.

धनबाद.

आरबीआर डांस व फिटनेस क्लासेस के बैनर तले आयोजित छह दिवसीय समर कैंप में बच्चों को क्रिएटिविटी सिखायी जा रही है. पांच से 14 साल के बच्चे कैंप में हिस्सा ले रहे हैं. कैंप नावाडीह के वेलकम बैंक्वेट हाॅल में लगाया गया है. सेंटर के संचालक राम कुमार ने बताया कि छह दिवसीय कैंप में डांस, ड्राईंग, स्टोरी टेलिंग, योगा, इंडोर केम्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, सिखाया जा रहा है. कैंप का समय सुबह 8 से 11 बजे है. 23 मई को कैंप का समापन होगा.

माता-पिता की चरण वंदना के साथ कार्यक्रम का समापन :

पवित्रम मातृशक्ति की ओर से चल रहे दो दिवसीय पवित्रम संस्कार वाटिका कार्यक्रम का समापन हो गया. इस दौरान बच्चों ने अपने माता-पिता की चरण वंदना की. पवित्रम सेवा परिवार के अध्यक्ष संजय भरतिया , हरिराम गुप्ता, किशन संधई, संजय सिंघल, परितोष अग्रवाल, अभिषेक जालान, आलोक डोकानिया, अभिषेक सिन्हा, हर्ष गुप्ता, महेंद्र भग्नानिया व मातृशक्ति की सभी बहने उपस्थित थीं. व्यवस्था संचालन में पवित्रम मातृशक्ति की रीता सिह, सीमा मित्तल, पूनम अग्रवाल, मीना डोकानिया, रानी लुहारूका, रीता बंसल , सुमन बगरिया, निधि सांवरिया, सरोज गोधा, बेरखा लोहारीवाल, रेणु दुदानी, राशि, विभा अग्रवाल, अनिता डोकानिया, बरखा लोहारीवाल, रेणु दुदानी, शिल्पा रस्तोगी, कोलकाता से आयी मीना नागवान ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें