धनबाद.
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सूर्या रियलकॉन सुपर डिवीजन लीग क्रिकेट मैच रविवार को रेलवे ग्राउंड में डीएसए रेलवे और शिमलाबहाल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें डीएसए के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट से शिमलाबहाल की टीम को हरा दिया. रविवार को खेल गये मैच में शिमलाबहाल की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. 40 ओवर के मैच में पूरी टीम 30 ओवर में 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसमें रितिक राज ने 26 व टी अख्तर ने 23 रन की पारी खेली, गेंदबाजी में इबने खान ने तीन, आशुतोष कुनार ने दो व तारीख अजीज ने तीन विकेट लिये. 133 रनों का पीछा करने उतरी डीएसए रेलवे की टीम ने 8.3 ओवर में बिना विकेट गवांये 137 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया. डीएसए की तरफ से अभिषेक मुइत्रा ने 24 बॉल में 26 रन व मनीष वर्धन ने 31 बॉल में 71 रनों की पारी खेली.24 वे समर वाॅलीबॉल कोचिंग कैंप कल से :
धनबाद. धनबाद जिला वाॅलीबाॅल संघ की ओर से 21 मई से 15 जून तक वॉलीबॉल स्टेडियम हीरापुर में कोचिंग कैंप आयोजित करेगा. कैंप दो वॉलीबॉल कोर्ट में सुबह 5:30 से 7:00 तक और अपराह्न को 4:30 बजे से 6:00 बजे तक रोजाना होगा. इसमें पूर्व में संपन्न हुए अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 21 स्कूलों से चयनित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. इस नि:शुल्क कैंप में स्कूल के अलावा कॉलेज व क्लब के इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के लिए फोटो व आधार कार्ड के साथ रिपोर्ट करनी है. खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षकों की टीम गठित की गयी है. कैंप के समापन पर खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो दिया जायेगा. साथ ही सर्वश्रेष्ठ तथा अनुशासित खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. उक्त जानकारी जिला वालीबाल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है