23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 16 Pro का नया लुक आया सामने, डिजाइन दीवाना बना देगा आपको

iPhone 16 Pro सीरीज की खास बात यह होगी कि इसकी बैटरी में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में इस्तेमाल होनेवाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. लीक्ड डीटेल्स की मानें, तो टाइम के साथ यह बेहतर परफॉरमेंस और ज्यादा बैटरी बैकअप देती है.

Apple iPhone 16 Pro News : ऐपल कंपनी iPhone 16 Pro फोन को लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि इसमें शानदार डिस्प्ले होगा, जो आईफोन 15 प्रो के मुकाबले ज्यादा ब्राइट होगा. अगर आप आईफोन के दीवाने है तो आपके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है. पिछले तीन वर्षों से, iPhone की ब्राइटनेस का लेवल 1,000 निट्स पर स्थिर रहा है. इस बार आईफोन 16 प्रो की लोकप्रियता उसके 1200 निट्स ब्राइटनेस से होगी.

कैमरा कैसा होगा?

नये आईफोन के कैमरों की बात करें, तो iPhone 16 Pro 48MP लेंस के साथ मार्केट में आनेवाला है. इसके रियर कैमरा सेटअप में 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर लगे होने की बात सामने आयी है. इसके अलावा, कंपनी ने इसमें टेलीफोटो एंगल के लिए टेट्राप्रिज्म जूम लेंस भी शामिल किया है, जो 5x जूम करता है. यह पिक्चर क्वालिटी को एनहांस करता है, क्योंकि इसके सेंसर में नैनो बनावट एडजस्ट किया गया है.

iPhone का लॉकडाउन मोड क्या है? कैसे बचाता है यह साइबर हमलों से?

20W वायरलेस चार्जिंग वाली बैटरी

Apple iPhone 16 Pro सीरीज की खास बात यह भी है कि इसके बैटरी में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में यूज की जानेवाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यह टाइम के साथ बेहतर परफॉरमेंस और ज्यादा बैटरी बैकअप देती है. मीडिया रिपोर्ट्स से मुताबिक, इसकी बैटरी लगभग 3,355mAh की होगी, जो 40W वायर्ड चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

नये रंगों में लॉन्च हो रहा आईफाेन 16 प्रो

लीक्ड रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि iPhone 16 Pro ब्राइट फ्रेम के साथ स्पेस ब्लैक, रोज, सिल्वर व्हाइट, और नेचुरल जैसे नये रंगों में लॉन्च होनेवाला है.

Apple ने पेगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक्स को लेकर यूजर्स को किया अलर्ट

iPhone 16 Pro ए18 प्रो चिपसेट के साथ होगा लॉन्च

डिस्प्ले अपडेट के अलावा कंपनी ने iPhone 16 Pro सीरीज में पावरफुल 3nm A18 Pro चिपसेट और बेहतर कनेक्टिविटी का ऑप्शन शामिल हैं. यह बेहतर परफॉरमेंस देने के साथ सिस्टम स्टेबिलिटी को बेहतर बनाएगा. यह भी बता दें कि आईफोन 16 सीरीज 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इन्टर्नल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है, जिसके इन्टर्नल स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऐपल इस साल iPhone 16 Pro अपने 128GB वेरिएंट को बंद कर उसकी जगह 2TB मॉडल को मार्केट में लानेवाला है.

Apple iPhone 16 Pro की डिस्प्ले की विशेषताएं क्या हैं?

iPhone 16 Pro में 1200 निट्स की ब्राइटनेस होगी, जो iPhone 15 Pro की 1000 निट्स की ब्राइटनेस से ज्यादा है। यह शानदार डिस्प्ले उपयोगकर्ताओं को बेहतर विजुअल अनुभव प्रदान करेगा।

कैमरा सेटअप में क्या नया है?

iPhone 16 Pro में 48MP का रियर कैमरा होगा, जिसमें एक अल्ट्रावाइड सेंसर और 5x जूम करने वाला टेट्राप्रिज्म लेंस शामिल है, जो तस्वीरों की गुणवत्ता को और बढ़ाता है।

इसमें बैटरी के बारे में क्या जानकारी है?

इसकी बैटरी लगभग 3,355mAh की होगी, जो 40W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में उपयोग की जानेवाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बैटरी की परफॉरमेंस बेहतर होगी।

iPhone 16 Pro के नए रंग कौन से हैं?

यह ब्राइट फ्रेम के साथ स्पेस ब्लैक, रोज, सिल्वर व्हाइट, और नेचुरल जैसे नए रंगों में लॉन्च होगा।

इसमें कौन सा चिपसेट होगा?

iPhone 16 Pro में 3nm A18 Pro चिपसेट होगा, जो बेहतर परफॉरमेंस और सिस्टम स्टेबिलिटी सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा, यह 12GB RAM के साथ 128GB से लेकर 1TB तक के स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होगा।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें