20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी पहुंचे चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, सिरसा- आप-कांग्रेस पर किया हमला

Lok Sabha Election 2024 सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र व सिरसा लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये इस लायक भी नहीं बचे है कि 400 सीट पर चुनाव लड़ सकें. आप के साथ गठबंधन पर भी किया हमला.

चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, सिरसा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को (Lok Sabha Election 2024) चंडीगढ़, हरियाणा व दिल्ली में जनसभा के लिए पहुंचे थे. गर्मी व चिलचिलाती धूप के बावजूद उमड़ी भीड़ से उन्होंने फिर एक बार मोदी सरकार’ का आह्वान किया. सीएम योगी ने जनसभाओं में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को अपने निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि यह आजाद भारत की पहली सरकार है, जिसने आस्था को सम्मान दिया है. अब अयोध्या भगवान राम के समय जैसी लगेगी, क्योंकि हमने रात-रात भर जागकर अयोध्या को अयोध्या बनाया है.

पंजाब में माफिया का बोलबाला
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ से (Lok Sabha Election 2024) भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन के पक्ष में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस को देश ने इस हाल में भी नहीं छोड़ा है कि वह 400 सीटों पर चुनाव लड़ सके. आप और कांग्रेस का गठबंधन जनकल्याण के लिए नहीं, लूट-खसोट के लिए हुआ है. देश पर जब भी संकट आया है सबसे पहले राहुल गांधी विदेश भागते हैं. इस सदी के सबसे बड़े संकट कोरोना में वह कहीं नजर नहीं आए. न चंडीगढ़ में और न ही यूपी में. पंजाब में जहां माफिया का बोलबाला दिखता है, वहीं यूपी में हमने ऐसे तत्वों को उलटा टांग दिया है. आज उनकी कब्र पर कोई मर्सिया पढ़ने वाला भी नहीं है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले नेता पहले न्यायालय को धमकाते थे कि राममंदिर पर फैसला हुआ तो दंगे हो जाएंगे. खून की नदियां बह जाएंगी. हमने कहा यूपी में कोई दंगा करेगा तो उसे उल्टा टांग देंगे. राममंदिर पर फैसला जिस दिन होगा, वो ब्रह्मांड का सबसे शांत दिन होगा. अब यूपी में सड़क पर नमाज नहीं होती. मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी उतर चुके हैं.

कांग्रेस शासन में सुबह की शुरुआत घोटाले से होती थी
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने न्यू अनाज मंडी स्थित जनसभा में (Lok Sabha Election 2024) कुरुक्षेत्र लोकसभा (Kurukshetra Lok Sabha) सीट से भाजपा के उम्मीदवार नवीन जिंदल के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में सुबह की शुरुआत घोटाले और शाम का अंत आतंकी हमलों से होता था. तो आम आदमी पार्टी की शुरुआत और शाम का अंत भी झूठ से होता है. यूपी में आज 14 सीटों पर चुनाव हो रहा है. मुझे पता है कि सभी सीटें हमारे पास आनी है, इसलिए मैं निश्चिंत होकर हरियाणा प्रचार करने आया हूं. प्रभु की कृपा, मोदी का नाम और जमीन पर हमारे काम की बदौलत जनता परिणाम दे रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा लाओ, मैं माफिया को मिर्च का झोंका लगाकर ठीक कर दूंगा. कांग्रेसी बांग्लादेश, पाक और अफगानिस्तान से आए रोहिंग्याओं को आपकी संपत्ति दें देंगे. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदू-सिख, बौद्ध, जैन, पारसियों ने प्रताड़ित होकर भारत में शरण लिया है, लेकिन उन्हें नागरिकता देने पर कांग्रेस-आप विरोध कर रही है.

400 पार की बात करते ही कांग्रेस को आते हैं चक्कर
सिरसा लोकसभा (Sirsa Lok Sabha) सीट से प्रत्याशी अशोक तंवर के लिए अनाज मंडी में आयोजित सभा में सीएम योगी ने कहा कि जब हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आने लगता है. क्योंकि वह 400 सीटों पर चुनाव ही नहीं लड़ रही है तो वह जीतेगी कैसे. भारतीय जनता पार्टी तुष्टिकरण नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण पर काम कर रही है. वहीं इंडी गठबंधन के लोग सुबह से शाम तक झूठ और अफवाहें फैला रहे हैं. इनके पास जब सत्ता थी तो देशवासियों के लिये कोई काम नहीं किया और अब हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कांग्रेस ने भारत की विरासत का विरोध किया है. ऐसे में इनको अब कभी भी सत्ता नहीं मिल सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सत्ता पर काबिज होने की इतनी जल्दी थी कि यह करतारपुर साहिब को ही भूल गई थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही करतारपुर गलियारा के निर्माण और गुरु नानक देव की पावन धरा को भारत का हिस्सा बनाने के कार्य को आगे बढ़ाया. गुरु गोविंद सिंह के चार-चार साहबजादों के नाम पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें