Pune Accident: महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार को एक नाबालिग ने तेज रफ्तार लग्जरी कार से मोटरसाइकिल सवाल दो लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार दोनों की मौत हो गयी. पुलिस ने घटना के बाद नाबालिग कार चालक को गिरफ्तार कर लिया उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर, गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जुवेनाइल बोर्ड के सामने पेश किया. हालांकि घटना और गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सशर्त जमानत मिल गई. जमानत की शर्त के मुताबिक, उसे हादसे पर एक निबंध लिखना होगा इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के साथ 15 दिन काम करने की भी शर्त शामिल है. बता दें, नाबालिग आरोपी के पिता शहर के जाने-माने बिल्डर है.
मौके पर ही हो गई दोनों की मौत
जिस रात हादसा हुआ इस समय बाइक सवार कल्याणी नगर के एक होटल से खाना खाकर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक जब वे कल्याणी नगर जंक्शन पर पहुंचे उसी समय एक तेज रफ्तार लक्जरी कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक सवार दो लोग गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे फुटपाथ की रेलिंग से टकरा गई. प्राथमिकी के मुताबिक मृतकों की पहचान अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में हुई है.
जुवेनाइल बोर्ड ने सुनाई यह सजा
घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने जुवेनाइल बोर्ड के सामने पेश किया. पुलिस ने आरोपी के ट्रायल की मांग की थी, लेकिन जुवेनाइल बोर्ड ने कुछ शर्तों उसे जमानत दे दी. नाबालिग के वकील ने बताया कि बोर्ड ने उसे ट्रैफिक पुलिस के साथ 15 दिन काम करने की सजा दी है. साथ ही उसे ट्रैफिक पर एक निबंध लिखने को कहा गया है. इसके अलावा नाबालिग आरोपी को अपनी शराब की लत छुड़ाने के लिए डॉक्टर के पास भी जाना होगा. बता दें, हादसे के वक्त आरोपी ने शराब पी रखी थी. साथ ही उसे एक मनोवैज्ञानिक के पास भी जाना होगा. बोर्ड ने कहा कि इसके बाद आरोपी को सभी की रिपोर्ट जुवेनाइल बोर्ड के सामने जमा करना होगा. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: ISIS Terrorist Arrest: अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार, गुजरात ATS ने पकड़ा