बड़हिया. किऊल-मोकामा रेलखंड के बड़हिया स्टेशन पर किऊल-मोकामा मेमू ट्रेन में रविवार देर शाम नकाबपोश दो अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मार कर 40 हजार छिनतई कर लिया. घटना में दुकानदार गंभीर रुपये से घायल हो गया. घटना के बाद घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घायल दुकानदार की पहचान लखीसराय के बाजार समिति निवासी जवाहर साव के 45 वर्षीय पुत्र शंकर साव के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर घायल युवक से पूछताछ कर मामले की अनुसंधान में जुट गयी. जानकारी के अनुसार घायल शंकर साव वर्षों से बड़हिया मस्जिद के निकट किराना दुकान चलाता है. हर रोज की तरह वह रविवार की शाम को दुकान बंद कर अपने साथी लखीसराय संतर मोहल्ला के कारू दास के पुत्र प्रीतम कुमार के साथ मोकामा-किऊल डाउन मेमू पैसेंजर से लखीसराय घर जा रहा था. मेमू ट्रेन जैसे ही बड़हिया से खुली तभी दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश ट्रेन में चढ़ गया और शंकर साव से रुपये से भरा थैला छीनने लगा. विरोध करने पर अपराधी शंकर साव को गोली मारकर झोला छीन ट्रेन से उतरकर फरार हो गया. गोली शंकर साव के हाथ में लगी है और आंख भी चोटिल हो गया है. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में बड़हिया रेल थाना के प्रभारी श्यामनंदन चौधरी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध साथी प्रीतम कुमार के फर्द बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की जांच हर तरह से कर रही है. जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है