22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी काम की नहीं 13.56 लाख रुपये की जलमीनार

दुबहल पंचायत के बंदोहरी गांव के वार्ड नंबर 10 में पानी की घोर किल्लत है. ग्रामीण पैसे देकर पानी पीने को मजबूर हैं. बंदोहरी गांव में हर घर नल का जल के लिए बने जलमीनार शोभा की वस्तु बना है.

इमामगंज. दुबहल पंचायत के बंदोहरी गांव के वार्ड नंबर 10 में पानी की घोर किल्लत है. ग्रामीण पैसे देकर पानी पीने को मजबूर हैं. बंदोहरी गांव में हर घर नल का जल के लिए बने जलमीनार शोभा की वस्तु बनी है. इस समस्या को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन के माध्यम से गुहार लगायी है कि नल जल का बोरिंग फेल होने के कारण गांवों में शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है. निजी मोटर पंप के सहारे ग्रामीण पानी पीने को विवश हैं. इस संबंध में उपेंद्र भारती, लाखो देवी, अजय भारती बेदमिया देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रहनेवाले एक किसान का मोटर पंप है, जो पूरे वार्ड के लोगो को पानी पिला रहा है. पानी के एवज में ग्रामीण उन्हें बिजली बिल देने के लिए पैसा देते तब लोगों को पानी मुहैया हो रहा है. इधर वार्ड में जलमीनार को 13 लाख 56 हजार 900 रुपये की लागत से बनाया गया है. फिर भी बूंद-बूंद के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं. ग्रामीण उपेंद्र प्रसाद, फूलवंती देवी, सीताराम प्रजापत, सिधारी प्रजापत, बसंत कुमार व जितेंद्र कुमार आदि ने बताया कि जल नल योजना के तहत जल मीनार बनाया गया था. लेकिन, भीषण गर्मी के मौसम में अब तक हमलोगों के घर तक पानी नहीं पहुंचा. चिलचिलाती धूप में मोटर पंप के सहारे पानी लाने को विवश हैं. गर्मी में पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की गयी है. उसके बाद भी कोई हल नहीं निकला. इधर, डीएम आये दिन संबंधित विभाग को निर्देश देते हैं कि जहां भी पानी की समस्या हो वहां तुरंत समस्या को दूर किया जाये, लेकिन उनका भी निर्देश इस गांव में लागू नहीं हो रहा है. जिसके कारण लोग काफी दुखी हैं. इस संबंध में वार्ड सदस्य जीतू कुमार ने बताया कि लेयर अधिक नीचे जाने के कारण नल जल योजना का बोरिंग गर्मी में फेल हो गया है. इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि दुबहल पंचायत के वार्ड नंबर 10 बंदोहरी में नल जल योजना के तहत लगाया गया मोटर बंद है. समस्या को जल्द दूर कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें