लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के 5वें चरण में झांसी में तीन बूथ पर 100 फीसदी वोटिंग का रिकार्ड बना. ये बूथ ललितपुर महरौनी में थे. निर्वाचन आयोग के अनुसार ग्राम सौल्दा में बूथ नंबर 277 पर कुल 375 मतदाता थे. इनमें से पुरुष 198 और महिला 177 थीं. यहां 375 वोट पड़े. इसी तरह ग्राम बम्हौरा नागल में बूथ 355 पर 441 वोट पड़े. इसमें पुरुष 235 और महिला 206 थी. यहां भी सौ फीसदी वोटिंग का रिकार्ड बना. इसी तरह ग्राम बुदनी नाराहट में बूथ नंबर 195 पर 215 वोट थे. इसमें पुरुष 116 और महिला 99 थी. यहां भी 215 वोट पड़े और रिकार्ड बना.
बेंगलुरु से फ्लाइट से आया एक मतदाता
बताया जा रहा है कि (Lok Sabha Election 2024) ग्राम सौल्दा पर कुल 375 वोट थे. इनमें से एक मतदाता बेंगलुरु में था. जब ललितपुर के डीएम को पता चला कि एक मतदाता की वजह से 100 फीसदी मतदान का रिकार्ड नहीं बन पा रहा है तो उन्होंने 18000 रुपए का टिकट बनवा कर मतदाता को बेंगलुरु से भोपाल बुलाया. इसके बाद भोपाल से सरकारी गाड़ी से उस अंतिम मतदाता को उस बूथ तक लाकर दोपहर 1 बजे वोट डलवाया गया. बताया जा रहा है कि मतदाता के आने जाने का फ्लाइट का किराया डीएम ललितपुर अक्षय त्रिपाठी ने भुगतान किया है.