20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाकर काम बंद कराया

घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाकर काम बंद कराया

धुरकी प्रखंड क्षेत्र के परासपानी कला गांव के पानी टंकी से कर्पूरी पर्यटन स्थल तक ग्रामीण विकास विभाग कार्य द्वारा पहुंच पथ का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत पर जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को परासपानी कला गांव में निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य बंद करा दिया. विदित हो किअंबाखोरया-धुरकी मुख्यपथ से परासपानी कला गांव होते हुए सुखलदरी झरना तक इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग गढ़वा द्वारा कराया जा रहा है. बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि हरिलाल सिंह, उपमुखिया गीता देवी, राजकुमार विश्वकर्मा, वार्ड सदस्य हीरा सिंह, शिव पूजन सिंह, अवध कुमार, प्रभु सिंह, शिवनाथ कोरवा, अनिल साव, सोमारू सिंह व विरेंद्र साव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में परासपानी कला मुख्य बस्ती में पीसीसी निर्माण में निम्न स्तर का मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही कार्य मानक के अनुरूप नही किया जा रहा है. बीडीसी एवं मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता में समझौता नहीं किया जा सकता. इधर इस संबंध में विभागीय जेइ संजीव कुमार ने कहा कि यदि सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती गयी है, तो वह इसकी जांच कर कार्रवाई करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें