जमशेदपुर. जमशेदपुर खो-खो क्लब की ओर से सीतारामडेरा कम्युनिटी सेंटर में स्कूली बच्चों के लिए दस दिवसीय खो-खो प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. कैंप की शुरुआत समाजसेवी रानी गुप्ता, शंकर जोशी, जिला खो-खो संघ के कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा ने किया. कैंप में शामिल कुल 50 बच्चों को प्रशिक्षक सुबोल चटर्जी ट्रेनिंग दे रहे हैं. 30 मई तक चलने वाली इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल बच्चों को बेसिक के अलावा फिटनेस और मैच प्रेशर को हैंडल करने के गुर सिखाये जा रहे हैं. कैंप में शामिल सभी खिलाड़ियों को समापन के दिन प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय क्लब के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है