11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में बार-बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता परेशान

भीषण गर्मी के बीच बार-बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या ने शहर से लेकर गांव तक के उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया गया.

प्रतिनिधि, मुंगेर भीषण गर्मी के बीच बार-बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या ने शहर से लेकर गांव तक के उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया गया. 24 घंटे में 48 बार पावर कट हो रहा है. जिसके कारण एसी, कूलर व पंखा बार-बार बंद होने से उसमें खराबी आने की संभावना बढ़ गयी है. बार-बार पावर कट होने की शिकायत दूर नहीं होने से उपभोक्ताओं की परेशानी काफी बढ़ गयी है. बार-बार बिजली ट्रिपिंग के चलते लोगों का इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहा है. जिससे उन्हें गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है. सोमवार को शहरी क्षेत्र में करीब 10 से 12 बार बिजली की ट्रिपिंग हुई और हर आधे घंटे पर 10 मिनट के लिए बिजली चली जाती थी. इस भीषण गर्मी में इस तरह पावर कट होने से लोग उबल रहते रहे. जिनके अंदर बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश था. रात्रि के समय बिजली की आपूर्ति होने में भी कई बार ट्रिपिंग के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. बताया जाता है कि अधिक लोड रहने के कारण कहीं तार गल कर टूट जा रहा है तो कहीं इंसुलेटर पंक्चर हो रहा है. फ्यूज उड़ने की समस्या तो आम हो गयी है. विद्युत विभाग की माने से सोमवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब एक तार हाई टेंशन तार पर गिर गया. जिसके कारण सफियासराय ग्रीड में कुछ देर के लिए पावर कट की समस्या उत्पन्न हुई. जिसके कारण इससे जुड़े अन्य ग्रीड में भी बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. जबकि शहर में कई जगह बिजली का पोल बदलने के कारण पावर कट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें