बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के विशनपुर चौधरी वार्ड नंबर 02 में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के नौ दिन बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. मृतका के परिजन पुलिस पर मामले में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है. मालूम हो कि 12 मई की शाम विशनपुर चौधरी के वार्ड नंबर 02 में विवाहिता का शव बरामद किया. घटना के बाद रूपा के पिता जगदीश रजक बलुआ बाजार थाना में आवेदन देकर रूपा के पति करण पासवान व उनके ससुर बलराम पासवान पर हत्या का आरोप लगाया था. आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री रूपा की शादी डेढ़ साल पूर्व विशनपुर चौधरी वार्ड नंबर 02 निवासी बलराम पासवान के पुत्र करण पासवान के साथ वीरपुर न्यायालय में प्रेम विवाह हुआ था. शादी के कुछ दिन बीतने के बाद उनके ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये व बाइक देने की डिमांड कर रहे थे. मृतका की मां ललिता देवी, पिता जगदीश रजक व उनके परिजनों का कहना है कि रूपा की हत्या की गयी है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तार नहीं कर रही है. कहते हैं एडीपीओ इस बाबत वीरपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में वीरपुर-बलुआ थाना कांड संख्या 164/24 दर्ज कर लिया गया. थानाध्यक्ष को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है